Friday 24 June 2016

Bal Panchayat - बाल पंचायत के बच्चों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर वाद संवाद

आज दिनांक 22 जून, 2016 को मानवाधिकार जननिगरानी समिति के केन्द्रीय कार्यालय पर बाल पंचायत के बच्चो द्वारा महिला शशक्तिकरण पर वाद संवाद किया गया | आज मानवाधिकार जननिगरानी समिति की प्रोग्राम डायरेक्टर शिरीन शबाना खान के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बच्चो द्वारा हार्दिक बधाई दिया गया | आपको यह बताते चले कि शिरीन शबाना खान इस समय संस्था के कार्य से भारत के बाहर नेपाल में एक बैठक के लिए गयी हुई है | उनके जन्मदिन के इस अवसर पर एलेक्स मेसी द्वारा महिला शाश्क्तिकरण पर बनाई गयी डाक्यूमेंटरी फिल्म जो पूरी दुनिया में दिखाई जा रही है उसे भी बच्चो को दिखाया गया | जिसके बाद उस फिल्म में सम्बंधित दृश्यों, उद्देश्य व फिल्मांकन पर बच्चो द्वारा चर्चा परिचर्चा किया गया | जिसमे दहेज़ रोकने, मानव तस्करी, डायन प्रथा, दबंगों के खिलाफ कैसे आवाज उठाई जाय इस पर चर्चा की गयी | इसके बाद बच्चो ने अपने अनुभव साझा किये | इसके बाद पुनः बच्चो ने शिरीन शबाना खान को उनकी अनुपस्थिति में जन्मदिन की बधाई देते हुए इस संवाद को स्थगित किया |





























#pvchr #supportpvchr #balpanchayat #womenempowerment #baghawanala #childrenparliyament

No comments:

Post a Comment